Allahabad : पेड़ पर चढ़ा 10 फीट का अजगर, मचा हड़कंप | वनइंडिया हिंदी

2017-12-23 51

Panic gripped Parade Ground and nearby areas, under Kydganj police station, for more than an hour after a python was spotted resting on a tree. The locals people who spotted the python immediately informed the police. The police then called up the officials of forest department to capture the python. Watch this video for more details.

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में सुबह एक पेड़ पर अजगर चढ़ गया। 10 फीट लंबे विशालकाय अजगर को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ आया। कुछ लोग डर की वजह से दूरियां बनाए हुए हैं और कुछ बच्चों सहित घर से अंदर बंद हैं।सुबह-सुबह पेड़ पर अजगर देखा और शोर मचाते हुए इलाके के अन्य लोगों को बताया। इसके बाद अजगर को देखने के लिए पेड़ के पास लोगों का तांता लग गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने वन विभाग को कॉल कर जानकारी दी। खबर लिखे जाने तक वनकर्मियों की राह देख रहे इलाकाई लोगों ने पुलिस को भी कॉल किया है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Videos similaires